पटना: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध अभी भी जारी हैं। यूक्रेन मे फंसे भारतीयों की वापसी का अभियान जोरों शोरों से चल रहा हैं। यूक्रेन मे भारतीय दूतावास की मदद से वहाँ रहने वाले लोगों को वापस भारत लाया जा रहा हैं। इसी बीच रविवार की सुबह यूक्रेन में फंसे बिहार के छात्रों का दो दल अलग अलग फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट पहुँचा। यूक्रेन से दिल्ली और पटना पहुँचने के बाद छात्र पटना के लिए बीमान से रवाना हुये। पटना एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की दिल्ली के विमान से 7 छात्र जबकि मुंबई से एयर इंडिया की विमान से 5 बिहार के छात्र आये हैं। ये सभी छात्र यूक्रेन मे भारतीय दूतावास की मदद से रोमानिया बॉर्डर पार कर रोमानिया पहुँचे थे । और फिर रोमानिया से फ्लाइट पर भारत आए ।
जगह जगह बिखरी पड़ी है लाशे
यूक्रेन से पटना एयरपोर्ट पहुंचे छात्रों वहाँ का दहशत बयां करते हुये बताया कि रास्ते में जगह जगह लाशें बिखरी पड़ी थीं । रूसी सेना की कार्रवाई के बाद वहाँ का नजारा वीभत्स हो गया हैं । बम बारूद की गंध से हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो गया था। सभी छात्र वतन वापसी पर केंद्र और राज्य सरकार के प्रति आभार जताया।
बिहार सरकार ने जारी की हेल्पलाइन नंबर
यूक्रेन में फंसे बिहारियों की सहायता के लिए राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल भी जारी किया हैं । वहाँ फंसे व्यक्ति मोबाइल नंबर/टोल फ्री नंबर या ई-मेल के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार के अधिकारी यूक्रेन में फंसे बिहार के लोगों की हर तरह की सहायता के लिए विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा हैं कि यूक्रेन में वर्तमान संकट देखते हुए, यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में फंसे बिहारी छात्रों और सभी निवासियों की सकुशल वापसी के लिए बिहार सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं ।
युक्रेन में फंसे बिहारी को वापस लाने के लिए बिहार सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर –#Ukraine #Bihar #Muzaffarpur pic.twitter.com/RRwVk0O8QK
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) February 26, 2022