यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) 2021 का फाइनल रिजल्ट 30 मई को जारी कर दिया गया हैं। इस परीक्षा मे बिहार के अमन अग्रवाल ने 88वां रैंक प्राप्त किए हैं।

कटिहार जिले के रहने वाले हैं अमन

यूपीएससी मे पूरे देश भर मे 88वां रैंक प्राप्त करने वाले अमन अग्रवाल कटिहार जिले के राज हाता के रहने वाले हैं। इनके पिताजी का नाम दुर्गा लाल अग्रवाल हैं।

मेंस एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को यूपीएससी की ओर से इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। इंटरव्यू 5 अप्रैल से 26 मई, 2022 तक आयोजित किया गया था। जिसके बाद आज यानि 30 मई को इसके फाइनल रिजल्ट को जारी कर दिया गया हैं। इससे पहले आयोग द्वारा 17 मार्च को सिविल सेवा (मेंस) परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित किया गया था।

श्रुति शर्मा बनी यूपीएससी टॉपर

यूपीएससी के इस परीक्षा में श्रुति शर्मा पहला स्थान लाकर पूरे देश मे टॉपर बनी हैं। वहीं दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला थर्ड टॉपर बनी हैं।

देखें टॉपर लिस्ट :

1- श्रुति शर्मा
2- अंकिता अग्रवाल
3- गामिनी सिंगला
4- ऐश्वर्या वर्मा
5- उत्कर्ष द्विवेदी
6- यक्ष चतुर्वेदी
7- सम्यम जैन
8- ईशिता राठी
9- प्रीतम कुमार
10- हरकिरत सिंह रंधावा

Previous articleसोशल मीडिया पर खेसारी लाल के राइटर को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleजेएनयू और सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ाई करने वाली श्रुति शर्मा बनी यूपीएससी टॉपर