बिहार: बिहार-8 बटालियन की एनसीसी (NCC) कैंडिडेट दरभंगा जिला के भठियारी सराय निवासी अंबिका रश्मि भारतीय एयर फोर्स (Indian Air Force) मे फ्लाइंग ऑफिसर बनेगी। सबसे रोचक बात यह हैं कि अंबिका ने इसके लिए कोई भी अलग से कोचिंग नहीं ली थी ।
एनसीसी (NCC) ट्रेनिंग के अतिरिक्त अंबिका अपने व्यक्तित्व को निखारने के छोटे-छोटे बातों ध्यान रखती थी और आज उन्हे यह बड़ी सफलता उन्हें मिली। भारतीय वायु सेना की सामान्य प्रवेश परीक्षा में निर्धारित चार चरणों में से 3 चरणो को सफलतापूर्वक पार कर लिया हैं। सामान्य प्रवेश परीक्षा अगस्त 2021 में क्लीयर करने के बाद जनवरी 2022 में 6 दिनों का एसएसबी (SSB) इंटरव्यू हुआ था। जिसमे सफल होने के बाद बेंगलुरु में मेडिकल हुआ। और इसमें भी अंबिका सफल रहीं। इस तरह से तीन चरण पार कर चुकी हैं। अब मेरिट लिस्ट आने के बाद ट्रेनिंग होगी। जिसके बाद भारतीय वायु सेना फ्लाइंग आफिसर बन जाएंगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाली अंबिका रश्मि बिहार की अकेली लड़की थी।

पहले भी कई सम्मान मिल चुका हैं
बिहार की होनहार बेटी अंबिका को कई सम्मान मिल चुका हैं जिसमे डीजी एनसीसी मेडल, एनसीसी यूथ, बेस्ट कैडेट बिहार एंड झारखंड और एसबी आर्मी इंटर ग्रुप गवर्नर बैनर कंपटीशन का सम्मान शामिल हैं।
माँ को दिया सफलता का श्रेय
अंबिका ने अपनी सफलता के लिए यूट्यूब क्लासेस और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को माध्यम बनाया था। उनकी माँ डा. रश्मि शिखा नागेंद्र झा महिला कालेज की पूर्व एनसीसी (NCC) पदाधिकारी रह चुकी हैं । और अभी वो केएस कालेज (KS College) मे भूगोल की प्राध्यापिका हैं। अंबिका ने सफलता का श्रेय अपनी माँ को दिया हैं।और कहा कि माँ ने पढ़ाई- लिखाई के साथ अतिरिक्त गतिविधियों में शामिल रखा। माँ की सीख से एसएसबी (SSB) इंटरव्यू के दौरान काफी मदद मिली। इसके अलावा एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर अजय कुमार सिंह और सीएम कालेज (CM College) के एनसीसी पदाधिकारी शैलेंद्र श्रीवास्तव का भी मार्गदर्शन रहा हैं।
कॉलेज मे मेधावी छात्रा थी
अंबिका के पिता अभिनव कुमार वर्मा एक व्यवसायी हैं। वे अपनी बेटी की सफलता से काफी ज्यादा खुश हैं। वहीं सीएम कालेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. आरएन चौरसिया ने कहा कि अंबिका कॉलेज की मेधावी छात्रा है। मिथिला के लिए यह उपलब्धि बहुत हीं सराहनीय हैं। अंबिका ने एनसीसी कैंडिडेट्स से कहा कि पढ़ाई पर खूब फोकस करें। जब पढ़ाई और एनसीसी की ट्रेनिंग का मिलन होगा तो बेहतर परिणाम सामने आएगा।