बिहार की बेटी अंकिता अग्रवाल यूपीएससी परीक्षा मे दूसरी रैंक प्राप्त की हैं। अंकिता मधेपुरा मे बिहारीगंज की रहने वाली हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा बिहारीगंज और उच्च शिक्षा कोलकाता व दिल्ली से हुई हैं।

2019 मे भी क्रैक कर चुकी हैं यूपीएससी

देश भर मे सेकेंड रैंक लाकर टॉपर बनने वाली अंकिता अग्रवाल 2019 में भी यूपीएससी की परीक्षा क्रैक कर चुकी हैं । 2019 मे अंकिता को 236 वीं रैंक मिली थी। रैंक ज्यादा होने कारण वो आईएएस नहीं बन पाई थी इसलिए उन्होने फिर से परीक्षा में बैठने का निर्णय लिया और इसबार यूपीएससी मे परचम लहरा दिया।

बिहारीगंज से ली हैं प्राथमिक शिक्षा

यूपीएससी टॉपर अंकिता अग्रवाल बिहारीगंज के माडर्न पब्लिक स्कूल तीसरी कक्षा तक पढ़ाई की हैं। तीसरी के बाद उन्होने दिल्ली पब्लिक स्कूल, कोलकाता से टेन प्लस टू किया। उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र से आनर्स किया। वहीं कॉलेज खत्म होने के दिल्ली के एक चर्चित कोचिंग संस्थान में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और सफलता हासिल की।

अंकिता के पिता हार्डवेयर व्यवसायी हैं

अंकिता के पिता मनोहर अग्रवाल हार्डवेयर व्यवसायी हैं। उनकी बिहारीगंज मे एक दुकान हैं जो अब उन्होंने अपने जीजा मिट्ठू लाल अग्रवाल को सौंप दी हैं। मनोहर अग्रवाल ने बताया की, उनकी बेटी अंकिता का बचपन से ही आइएएस बनने का सपना था। उन्होंने कठिन परिश्रम और स्मार्ट वर्क से अपने सपने को पूरा किया। वहीं अंकिता के दादा जी मालीराम अग्रवाल भी अपनी पौत्री की सफलता की खबर सुनकर काफी ज्यादा खुश हैं। अंकिता के दादा जी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि अंकिता हमेशा पढ़ाई में लगी रहती थी। उसकी मेहनत का परिणाम ही सफलता के रूप मे आज सामने आया हैं।

Previous articleजेएनयू और सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ाई करने वाली श्रुति शर्मा बनी यूपीएससी टॉपर
Next articleमुजफ्फरपुर: पोखर में नहाने गई 8 वर्षीय मासूम की डूबने से मौत; इलाके मे फैला सनसनी