बिहार के गोपालगंज जिले के एक टैक्सी ड्राइवर का बेटा मुकेश कुमार अब इंडिया-A टीम के लिए तेज गेंदबाजी करते दिखेंगे। 29 वर्षीय मुकेश का चयन इंडिया-A टीम में होने के बाद उनके परिवार समेत पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई।

मुकेश गोपालगंज जिले मे सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव का रहने वाले हैं। इनके पिता काशीनाथ सिंह कोलकाता में टैक्सी चलाते थे। दो साल पहले ब्रेन हैमरेज होने से उनकी मृत्यु हो गई थी। मुकेश कोलकाता में हीं रहकर क्रिकेट खेलते थे। साल 2014 में बंगाल टीम में शामिल हुये थे और अगले साल 2015 रणजी ट्राफी के एक मैच में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का विकेट लिए थे।

26 मैचों में 95 विकेट लिए हैं

12 अक्टूबर 1993 को जन्मे मुकेश कुमार दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं। साल 2005-06 में ‘प्रतिभा की तलाश क्रिकेट प्रतियोगिता’ में मुकेश की गेंदबाजी की प्रतिभा देखी गई थी। इसके बाद साल 2009-10 में बिहार अंडर-19 टीम में सेलेक्शन हुआ था। लेकिन, बिहार क्रिकेट की मान्यता नहीं रहने के कारण वे उस समय आगे नहीं बढ़ सके। कोलकाता में जाने के बाद 2014 में बंगाल टीम में शामिल होकर उन्होंने मनोज तिवारी की कप्तानी में खेलना शुरू किया था। अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के कैरियर में अब तक 26 मैचों में 95 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्हें मोहम्मद शमी, अशोक डिंडा के साथ भी खेलने का मौका मिला। वहीं पूर्व क्रिकेटर अरूण लाल और वकार यूनुस जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी बॉलिंग की तारीफ की हैं।

बचपन से हीं क्रिकेट से था लगाव – माँ

इंडिया-A टीम मे सेलेक्शन होने के बाद मुकेश की माँ मालती देवी खुशी से फुले नहीं समा रही हैं। उन्होने बताया की, मुकेश का क्रिकेट के प्रति बचपन से हीं इतना लगाव था कि वह खेलने के लिए खाने-पीने की चिंता किए बिना साइकिल से ही 15 से 20 किलोमीटर दूर चला जाता था। कई बार उसे डांट-फटकार भी लगाया करते थे। इसके बावजूद भी छुपकर वह क्रिकेट खेलने निकल जाता था। आज मै काफी खुश हूं की, मेरा बेटा क्रिकेट में नाम कमा रहा हैं। जो सोच थी, वो सोच पूरी हो गई। वहीं मुकेश कुमार के चाचा ने बताया कि पहले घर की माली हालत ज्यादा अच्छी नहीं थी। मुकेश किसी भी तरह अपनी स्नातक तक की पढ़ाई पूरी किया। उनके पिता कोलकाता मे टैक्सी चलाते थे वहीं रहकर वो क्रिकेट खेलने लगा। आज उसकी सफलता सबके सामने हैं। हमारा पूरा परिवार आज बहुत खुश हैं।

1 सितंबर से शुरू होगा मैच

बता दे की, 1 सितंबर से 27 सितंबर के बीच न्यूजीलैंड A टीम का इंडिया-A टीम के साथ बैंगलुरु व हुबली मे 3 टेस्ट और चेन्नई मे 3 वनडे मैच होने वाला हैं। इन्हीं मैचों मे बिहार के मुकेश कुमार तेज करते हुये नजर आएंगे।

Previous articleगर्लफ्रेंड को बर्थडे पर गोल्ड चेन गिफ्ट करने लिए आशिक बना पॉकेटमार; पकड़े जाने पर लोगो ने जमकर की धुनाई
Next articleमुजफ्फरपुर : शहर में बढ़ रहा हैं आवारा कुत्तों का आतंक, लोगो को बना रहे हैं अपना शिकार