सकरा थाना के सुजावलपुर चौक पर शुक्रवार को बाइकर गैंग ने एक महिला से झोला समेत 45 हजार रुपये झपट लिए। झोला में आधार कार्ड, पासबुक व पैन कार्ड के अलावा खर्च के लिए अलग से रखे ढाई सौ रुपये भी थे। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार दो बदमाश सरमस्तपुर चौक की ओर भाग निकले। मामले में वैशाली के पातेपुर थाना के शाहपुर बुजुर्ग गांव के कंचन महतो की पत्नी पूजा देवी सकरा थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।

Input : Hindustan

Previous articleबिहार के एक करोड़ युवा 2020 तक बनेंगे हुनरमंद : CM
Next article22 अप्रैल को मुजफ्फरपुर में कुछ भी हो जायेगा, अगर शेर सिंह राणा आ गए शहर में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here