सकरा थाना के सुजावलपुर चौक पर शुक्रवार को बाइकर गैंग ने एक महिला से झोला समेत 45 हजार रुपये झपट लिए। झोला में आधार कार्ड, पासबुक व पैन कार्ड के अलावा खर्च के लिए अलग से रखे ढाई सौ रुपये भी थे। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार दो बदमाश सरमस्तपुर चौक की ओर भाग निकले। मामले में वैशाली के पातेपुर थाना के शाहपुर बुजुर्ग गांव के कंचन महतो की पत्नी पूजा देवी सकरा थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।
Input : Hindustan