अहियापुर थानाक्षेत्र के झपहां ओवरब्रिज के पास शुक्रवार की दोपहर ऑटो में सवार एक महिला से पल्सर सवार दो युवकों ने पर्स झपट लिया. पर्स में करीब तीन लाख के जेवरात थे. महिला ने पति की मदद से ऑटो चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये ऑटो चालक की पहचान टेगराहां के संतोष कुमार रूप में की गयी है. महिला शिवहर के तरियानी थाने के ओरा गांव निवासी दिग्विजय सिंह की पत्नी मिंटू देवी है.
बताया गया कि दोनों ढाका पताही पसौनी से संबंधी की शादी से शामिल होकर घर लौट रहे थे. दोपहर में जीरोमाइल पहुंचे. वहां से ऑटो पकड़कर घर जा रहे थे. इसी दौरान झपहां के पास पल्सर सवार दो युवकों ने पर्स झपट लिया. महिला ने बताया कि जब बाइक सवार युवक उसके पास आये, तो ऑटो चालक ने गाड़ी रोक दी. इसके बाद लुटेरे उनकी गोद में रखा पर्स लेकर भाग निकले. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Input : Prabhat Khabar