पटना. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi shankar Prasad) की मां बिमला प्रसाद का लंबी बीमारी के बाद नि/धन हो गया. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा- ‘मेरी आदरणीय माता जी बिमला प्रसाद अब नहीं रहीं.वे लम्बे समय से बीमार थीं.’

प्रसाद ने लिखा कि पटना प्रवास के दौरान माता जी को महान नेताओं जैसे अटल जी, दीनदयाल जी और नाना जी देशमुख के सत्कार का सौभाग्य मिला. उन्होंने कहा कि माता जी मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा का स्रोत थीं और उनका आशीर्वाद मेरी सफलता की कुंजी है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’

प्रसाद ने मां को याद करते हुए लिखा कि – ‘माता जी ने बिहार के ऐतिहासिक जे०पी० आंदोलन में भी भाग लिया. माता जी पवित्र विचारों और दृढ़ विश्वास की धनी थीं और उन्होंने पार्टी के प्रारम्भिक दिनों से ही संगठन के लिए योगदान दिया’

Previous articleलॉकडाउन में हुआ प्यार पर किसी और से हो गई शादी, अब प्रेमी से शादी को लेकर नाबालिक लड़की ने किया हंगामा
Next articleकोरोना : फाइजर की वैक्सीन से कई लोगों को हो रही है एलर्जी, डॉक्टरों ने जताई चिंता