पिछले पांच टर्म से भाजपा विधायक रही भागीरथी देवी गुरुवार को बगहा प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुये पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति और प्रदेश कार्यसमिति से इस्तीफा का ऐलान कर दी हैं।
दलित होने के कारण संगठन में मेरी बात नहीं सुनी जाती – भागीरथी देवी
भागीरथी देवी ने अपने सरकारी आवास पर संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि, ”दलित होने के कारण संगठन में मेरी बात नहीं सुनी जाती हैं. मुझे पार्टी मे दरकिनार कर दिया हैं। बगहा जिला बनने से पार्टी के लोग ऐसा कर रहे हैं। इसलिए राष्ट्रीय कार्यसमिति और प्रदेश कार्यसमिति से इस्तीफा दे रही हूं। बगहा जिला संगठन में दूसरे दल को मदद पहुंचाने वालों की पूछ होती हैं। दो लोग मिलकर बगहा जिला चला रहे हैं। मेरी परेशानी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जानते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती हैं। सच्चाई से काम करने कारण ही जनता उन्हें क्षेत्र से विजयी बना रही हैं”
नरेन्द्र मोदी को मैं भगवान मानती हूँ – भागीरथी देवी
पद्मश्री भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने कहा कि, मैं पार्टी के पदों से इस्तीफा दूंगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि वह भाजपा में बनी रहेंगी और विधायक भी बनी रहेंगी। आगे उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मैं भगवान मानती हूं और उनकी पूजा करती रहूंगी. मुझ जैसे महिला को उन्होंने इतना बड़ा पद दिया”।
5 टर्म से लगातार विधायक हैं भागीरथी देवी :
ज्ञात हो कि, भागीरथी देवी पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित हैं और वो बगहा जिले के रामनगर विधानसभा क्षेत्र से पिछले 5 टर्म से लगातार विधायक रही हैं।
जिले की नहीं प्रदेश की नेता हैं – संजय जायसवाल
इस मामले पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा की, ”थोड़ी सी उनको जिले में नाराजगी थी, वो जिले की नहीं प्रदेश की नेता हैं. जिले में जो नाराजगी है उसपर हमलोगों ने बात भी कर ली है. उन्होंने मुझसे बात की हैं। बगहा जिला में उनको असंतोष था. लेकिन वो कोई मसला नहीं है, बहुत छोटी सी बात हैं।”