पटना : बिहार में भाजपा के विधायक हरि भूषण ठाकुर ने विवादित बयान देते हुए कहा कि देश के मुसलमानों से वोटिंग का अधिकार छीन लेना चाहिए। मुसलमानों को 1947 में उनका दूसरा देश मिल चुका हैं, वो वहीं (पाकिस्तान) चले जाएं। भाजपा विधायक ने ये भी कहा कि अगर यहां रहेंगे तो दूसरे दर्जे के का नागरिक बनकर रहना होगा। साथ हीं विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मुसलमानों को मानवता का दुश्मन भी बता दिया और कहा कि ये लोग पूरी दुनिया मे इस्लामिक राज स्थापित करना चाहते हैं। भाजपा विधायक ने यह बयान बजट सत्र से ठीक एक दिन पहले दिया हैं , ऐसे में विधानसभा में इस बात पर हंगामा देखने को मिल सकता हैं।

विधानसभा परिसर मे बोले ठाकुर

दरअसल बिहार विधानसभा परिसर में गुरुवार को पत्रकारों ने भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर से एआईएमआईएम (AIMIM) विधायकों की ओर से जनसंख्या के आधार पर भागीदारी की मांग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा की, ”मेरा कहना है कि 1947 में देश का विभाजन हुआ, धर्म के नाम पर उन्हें दूसरा देश मिल गया, वो दुसरे देश में चले जाएं। अगर यहाँ रह रहे है तो मै सरकार से मांग करता हूं कि उनके वोटिंग राइट को खत्म कर दिया जाए। या वे दूसरे स्तर के नागरिक बनकर देश में रह सकते हैं।”

इस्लाम को मानवता का दुश्मन बताया

भाजपा विधायक ने आगे कहा, ”अफगानिस्तान में ये क्या कर रहे हैं, पाकिस्तान को देखिए, ये मानवता के दुश्मन है। और ये पूरी दुनिया को इस्लामिक बनाने के लिए काम कर रहे हैं । इनका वोटिंग राइट छिनना जरूरी हैं । ये अल्पसंख्ययक नहीं हैं। यह शब्द भारत के संविधान के साथ मजाक है, क्योंकि संविधान के प्रस्तावना में लिखा है कि हम भारत के लोग, फिर अल्पसंख्यक कौन, बहुसंख्यक कौन।”

राष्ट्र गीत के विरोध पर बोले

उन्होने एआईएमआईएम (AIMIM) विधायकों की ओर से राष्ट्र गीत का विरोध किए जाने को लेकर कहा की, जो विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय को नहीं मानता है तो उनकी सदस्यता को रद्द कर देना चाहिए। राष्ट्रगीत में क्या हैं, जल की वंदना है, पुष्प की वंदना हैं, भूमि की वंदना हैं, वृक्ष की वंदना है, यदि यह नहीं करेंगे तो पानी मत पिएं। उनका अजेंडा हैं संपूर्ण विश्व को इस्लामिक स्टेट बनाना।

Previous articleयूक्रेन से बिहार लौटे MBBS छात्र ने बताई वहाँ की हकीकत, वापसी के लिए लोगों के पास पैसे नहीं हैं
Next articleमुकेश सहनी बोले-बीजेपी को सत्‍ता से बेदखल करना हमारा प्रमुख लक्ष्य, मोदी पर भी निशाना साधा