उत्तराखंड कैबिनेट मे सामान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) का प्रस्ताव आने के बाद अब इस कानून को बिहार मे भी लाने की मांग होने लगी हैं।
इस मुद्दे पर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा की, उत्तराखंड मे यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का फैसला स्वागत योग्य हैं। इसे बिहार मे भी लागू करना चाहिए। यह कानून किसी पार्टी का नहीं, बल्कि राष्ट्र का कानून हैं। इससे सभी का भला होने वाला हैं, इसलिए इसको बिहार में भी लागू करने के लिए बिहार कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाना चाहिए।
राजद ने किया विरोध
वहीं राजद ने भाजपा द्वारा मांग की गई सामान नागरिक संहिता कानून का विरोध किया हैं। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुये कहा कि, यह सरकार का नहीं, बल्कि RSS का एजेंडा लागू किया जा रहा हैं। भाजपा सरकार सभी धर्मों को बांटकर राजनीति करना चाहती हैं।
कांग्रेस ने 2024 की तैयारी बताया
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि भाजपा अपने इन मुद्दों के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए माहौल बना रही है और तैयारी कर रही हैं। साथ हीं उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार को सामने आकर अपनी बात रखनी चाहिए।