बिहार में बीजेपी और जदयू (जनता दल यूनाइटेड) के बीच आजकल सबकुछ ठीक-थक नहीं चल रहा है। दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच लगातार तीखे वार चलने का सिलसिला जारी है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से अब ऐसी मांग कर दी गई हैं की सीएम नीतीश कुमार मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल भाजपा ने अपना सीएम बनाने की मांग कर डाली है।

ढाई साल भाजपा को दे मौका

भाजपा सांसद छेदी पासवान ने इसके लिए ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला दे दिया हैं। छेदी पासवान ने कहा कि 2020 में बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद लगभग ढाई साल नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बने रहे, इसलिए अब उन्हे ढाई साल भाजपा को देना चाहिए।

नितीश कुमार बिना कुर्सी के नहीं रह सकते

भाजपा सांसद छेदी पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो बिना कुर्सी के नहीं रह सकते। मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार जी किसी से भी हाथ मिला सकते हैं। भाजपा सांसद छेदी पासवान के बयान पर जदयू ने भी पलटवार करते हुए कहा कि पहले उन्हें आईना देखना चाहिए। पहले वो अपने पार्टी के सीनियर नेताओं से बात कर लें। सीएम नीतीश कुमार की साख बिहार के साथ पूरा देश जानता हैं ।

विपक्ष ने लिया चुटकी

भाजपा और जदयू के बीच चल रहे शब्द युद्ध ने विपक्ष को भी मौका दे दिया है। सांसद छेदी पासवान के ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने पूछा कि भाजपा नया फॉर्मूला देते हुए अपना मुख्यमंत्री बनाने की बात कहने लगी है, आखिर भाजपा का बिहार मे मुख्यमंत्री कौन होगा ?

पहले जदयू मे थे छेदी पासवान 

गौरतलब है कि भाजपा सांसद छेदी पासवान पहले जेडीयू पार्टी मे हीं थे। लेकिन साल 2014 के लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किए जाने के विरोध में उन्होंने जदयू पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। जदयू पार्टी में रहने के दौरान छेदी पासवान सीएम नीतीश कुमार की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे।

Previous articleइंटर के छात्र को खुद के अपहरण की साजिश रचना पड़ा महंगा, पुलिश ने किया गिरफ्तार
Next articleMLC चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर के नेताओं से मिले लालू यादव, शंभू सिंह का जीत सुनिश्चित करने को कहा