गया के विष्णुपद मंदिर में नीतीश सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी के प्रवेश पर बिहार में सियासी संग्राम छिड़ गया है। बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार पर हिंदुओं का अपमान करने का आरोप लगा रही हैं और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी की मांग हैं।

हर धर्मस्थल के अपने कुछ नियम होते हैं : संजय जयसवाल

बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जयसवाल ने मंगलवार को पत्रकारों से इस मामले पर बातचीत में कहा की, हर धर्मस्थल के अपने कुछ नियम होते हैं, जैसे मक्का में गैर मुस्लिमों का प्रवेश वर्जित है वैसे ही गया के विष्णुपद मंदिर मे गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित हैं। यह परम्परा शुरू से चली आ रही हैं। मंदिर के बाहर ही यह निर्देश लिखा हुआ हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कई बार गया के मंदिर में जा चुके हैं लेकिन इस बार उन्होंने जानबूझकर हिंदुओं को अपमानित करने लिए मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी को मंदिर में प्रवेश कराया।

विधानसभा से लेकर सड़क तक आंदोलन की चेतावनी

संजय जयसवाल ने आगे कहा की, मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने हिंदू धर्म का अपमान किया हैं। उन्हे सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। नहीं तो भाजपा विधानसभा से लेकर सड़क तक नीतीश कुमार के खिलाफ आंदोलन करेगी।

गिरिराज सिंह ने भी नितीश पर साधा निशाना

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इसराइल मंसूरी के मंदिर मे प्रवेश करने पर नितीश कुमार निशाना साधा हैं। उन्होने अपने फेसबुक पेज पर लिखा की, “जब शासक नास्तिक और हिंदू विरोधी हो जाएगा तो बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी? एक मुसलमान के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने वाले नीतीश कुमार ने जानबूझकर मंदिर की पवित्रता को भंग किया है और सनातन का अपमान किया हैं।”

विधानसभा के विशेष सत्र में हंगामे के आसार

बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुधवार को आयोजित होने वाला हैं। ऐसे में पूरे कयास लगाए जा रहे हैं कि सदन में विष्णुपद मंदिर का मुद्दे पर जमकर हंगामा होगा। विधानसभा में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई महागठबंधन सरकार अपना बहुमत पेश करेगी। साथ ही नए स्पीकर का चुनाव भी हो सकता हैं।

Previous articleपटना एडीएम ने प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यार्थी को पीट-पीट कर किया लहूलुहान; तिरंगे को भी नहीं बख्शा
Next articleपैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी करने पर विधायक टी राजा सिंह हुये गिरफ्तार, बीजेपी ने भी की पार्टी से निलंबित