बिहार : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे 22 पर एक ऑयल टैंकर में वेल्डिंग करने के दौरान भीषण ब्लास्ट हो गया जिसमे 3 लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों मे टैंकर का ड्राइवर, खलासी और एक वेल्डिंग वर्कर शामिल हैं। वहीं मौके पर मौजूद 2 अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं।
ऑयल गैस और नमी में चिपके पेट्रोलियम को बताया जा रहा हैं हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 11 बजे हाईवे से कुछ दूरी पर स्थित एक दुकान पर भारत पेट्रोलियम के खाली टैंकर में वेल्डिंग का काम किया जा रहा था जिसमे काम के दौरान हीं ब्लास्ट हो गया। वेल्डिंग के दौरान टैंकर मे बने ऑयल गैस और टैंकर में नमी में चिपके पेट्रोलियम को हादसे की वजह बताया जा रहा हैं।
टैंकर के चिथड़े उड़ गए
स्थानीय लोगो के मुताबिक भारत पेट्रोलियम के टैंकर मे वेल्डिंग का काम किया जा रहा था। वेल्डिंग के दौरान हीं उसमे एक भीषण धमाका हुआ जिससे टैंकर के चिथड़े उड़ गए और वेल्डिंग कर रहे वर्कर समेत टैंकर के ड्राइवर व खलासी की मौके पर हीं मृत्यु हो गई।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लिया
इस घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतकों की शव को अपने कब्जे में ले लिया हैं। मृतक ड्राइवर की पहचान पटना जिला के दनियामा निवासी रणजीत कुमार के रूप मे की गई हैं।