राजगीर में आयोजित राजलक्ष्मी क्लासिक ऑवरऑल चैंपियन में जिले के बॉडी बिल्डर शक्ति कुमार ने 300 प्रतिभागियों के बीच विजेता बनकर जिले का नाम रौशन किया है।
मुज़फ़्फ़रपुर नाउ परिवार इनको बहुत बहुत बधाई देता है और शुभकामना भी की इसी तरह निरंतर जिले का नाम रौशन करते रहे और आप भी अपने मिट्टी के इस लाल को अपना प्यार दीजिये और अपना सीना फ़ख्र से ऊंचा कीजिये।
