टीवी और फिल्म अभिनेता नरेंद्र झा का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। विज्ञापनों से कॅरिअर शुरू करने वाले झा ने “हैदर’, ‘काबिल’, ‘रईस,’ “घायल वन्स अगेन’, ‘शोरगुल’, “हमारी अधूरी कहानी’ समेत दो दर्जन से अधिक फिल्मों और 70 टीवी सीरियल में काम किया। 55 वर्षीय नरेंद्र झा बिहार के मधुबनी के रहनेवाले थे। कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने पटना के बीएन कॉलेज से की थी।