भागलपुर: बिहार में भागलपुर शहर के काजवली चक इलाके में गुरुवार देर रात करीब 11.30 बजे एक घर मे विस्फोट से 10 लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास के चार घर जमींदोज हो गए हैं । रात को सात लोगो की मौत की पुष्टि हुई थी और शुक्रवार सुबह 9 बजे के बाद 1 मासूम समेत तीन लोगों का शव मलबे से निकाला गया। मलबे मे अभी भी कई लोगो की दबे होने की आशंका हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा हैं।

पटाखे मे बलास्ट की आशंका
घटना वाले इलाके में शादी-समारोहों के लिए पटाखे बनाने का काम होता था। आशंका यह भी जताई जा रही हैं कि घर में रखे पटाखों में ब्लास्ट हुआ हैं। इस धमाके की चपेट में आसपास के कई घर आए हैं, इसलिए ये मामला संदिग्ध भी लग रहा हैं। और पुलिस इस गहतना को बम ब्लास्ट के एंगल से भी जांच कर रही हैं ।
मलबा हटाया जा रहा
विस्फोट मे हुये घायलों का इलाज भागलपुर के मायागंज हॉस्पिटल में चल रहा हैं। और जमींदोज हुए मकानों के मलबे को हटाने का काम किया जा रहा हैं। इस विस्फोट के दौरान मौजूद पड़ोसी निर्मल साह ने बताया कि उनके परिवार के सभी लोग खाना खाकर घर में सो रहे थे। और वे घर के बाहर बैठे थे तभी अचानक तेज धमाका हुआ।
कई लोगो का घर और खिड़की टूटा
भागलपुर के काजवली चक में ब्लास्ट से आसपास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा हैं। किसी की घर की छत गिर गई हैं तो किसी की खिड़की मे लगा शीशा टूट गया हैं ।
बोले डीआईजी
डीआईजी सुजीत कुमार का कहना है कि एफ़एसएल (FSL) की टीम इस घटना की जांच कर रही हैं । जाँच के बाद हीं स्पष्ट हो पाएगा कि यह किस तरह का विस्फोट था।
वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार सब-ए-बारात के लिए घर मे बम बनाया जा रहा था, जिससे ये ब्लास्ट हुआ हैं।