बीपीएससी ने 56वीं से  59वीं की लिखित परीक्षा के सफल उम्मीदवारों को खुशखबरी देते हुए इसके साक्षात्कार की तारीख का एेलान कर दिया है। साक्षात्कार 22 मई से शुरू होगा जो 12 जुलाई तक चलेगा। साक्षात्‍कार का विस्तृत कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दिया है।

BPSC, Bihar

साक्षात्कार में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र तथा आवश्यक प्रपत्र साक्षात्कार की निर्धारित तिथि के एक सप्ताह पहले वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। साक्षात्कार दो पालियों में होगा। अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि को साक्षात्कार पत्र में दिए गए सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के साथ-साथ दो स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति लाना अनिवार्य है।

Shyam Opticals, Muzaffarpur

बता दें कि बीपीएससी की 56वीं से 59वीं संयुक्त (मुख्य) परीक्षा का रिजल्ट 23 फरवरी को ही जारी कर दिया गया था। यह परीक्षा  जुलाई 2016 में हुई थी और मुख्‍य परीक्षा में कुल 1933 अभ्‍यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा में 2.27 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से महज 28308 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। मुख्य परीक्षा आठ से 30 जुलाई और 13 नवंबर 2016 को राजधानी के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

Input : Dainik Jagran

Previous articleबालूघाट में शादी समारोह में चली गोली, चार जख्मी
Next articleआपके पास है नया आइडिया तो सरकार के इस चैलेंज में भाग लीजिए और जीतिए एक करोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here