पटना : बीपीएससी परियोजना प्रबंधक के मेंस परीक्षा का डेट जारी कर दिया गया हैं। यह परीक्षा 22 और 28 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहला शिफ्ट 10 बजे से ले कर 1 बजे तक होगा, और दूसरा शिफ्ट 1:30 बजे से 4:30 बजे तक होगा।

पहले दिन पहला शिफ्ट मे सामान्य हिंदी का होगा परीक्षा 

22 अक्टूबर को पहला शिफ्ट मे सामान्य हिंदी और दूसरा शिफ्ट मे अंग्रेजी की परीक्षा होगी। वहीं 28 अक्टूबर को पहला शिफ्ट मे सामान्य ज्ञान और दूसरा शिफ्ट मे ऑप्शनल सबजेक्ट की परीक्षा होगी।

ऑप्शनल सब्जेक्ट में परिवर्तन कर सकते हैं

ऑप्शनल सब्जेक्ट का चयन अभ्यार्थी द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन के समय किया जा चुका हैं। अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में चयनित ऑप्शनल सब्जेक्ट में परिवर्तन कर सकते हैं। जिसको एडिट करने के लिए 22 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 तक लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा।

परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी होगा एडमिट कार्ड

बता दें की, इस परीक्षा का प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। जिसे डाउनलोड कर के उम्मीदवार परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

Previous articleनीतीश कुमार यूपी के फूलपुर से नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, बोले- मेरा मक़सद विपक्ष को एकजुट करना हैं
Next articleसासाराम स्टेशन के पास मालगाड़ी के कई डिब्बे पलटे, गया-डीडीयू रेल मार्ग बाधित, कई ट्रेनें रोकी गई