बिहार विवि ने भारत बंद को देखते हुए एक बार फिर से स्नातक की आज होने वाली सभी प्रेक्टिकल परीक्षा रद्द कर दी है।
एक तो ऐसे ही 2 साल देर से परीक्षा हो रही है जिससे छात्रों का भविष्य बर्बाद होने के कगार पर है।
औए ऊपर से भारत बंद को लेकर यह दूसरा दिन है जो परीक्षा रद्द हो रहा है।
आखिर जब विरोध शांति ढंग से बात करने की बात कही गई थी और किसी तरह की परेशानी न होने की बात कही गई थी तो फिर ऐसी क्या स्थिति आई की बिहार विवि को परीक्षा रद्द करना पड़ा।
न जाने राजनीती की इस चक्की मशीन में छात्र या आमजनता कब तक पीसती रहेगी।
Via. Basant Singh Sidhu
