बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबंद्ध कॉलेजों में नए सत्र से ऑनलाइन नामांकन होगा। विवि प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है। कंप्यूटराइज्ड सिस्टम लागू होने के बाद छात्रों को विवि का चक्कर काटना नहीं पड़ेगा। ऑनलाइन सिस्टम लागू कराने को लेकर राजभवन में दो बार अधिकारियों की बैठक हुई। परीक्षा विभाग के कंप्यूटराइजेशन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से टेंडर निकाला था, लेकिन अंतिम समय में रद करना पड़ा। राजभवन कंप्यूटराइजेशन को लेकर काफी गंभीर है। राजभवन ने कुलपति को पत्र भेजकर ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है, जिस पर तैयारी की जा रही है। डीएसडब्ल्यू डॉ. सदानंद प्रसाद सिंह ने बताया कि अगले सत्र से ही स्नातक में ऑनलाइन नामांकन की तैयारी की जा रही है। राजभवन के दिशा-निर्देश के आलोक में ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरवाया जाएगा। ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होने से छात्र लाभान्वित होंगे। पेंडिंग व अन्य समस्याएं दूर होगी। दूसरे राज्यों में ऑनलाइन सिस्टम लागू है। विवि में आज भी छात्रों को मैनुअल प्रमाण पत्र मिल रहे हैं। नई व्यवस्था लागू होने के बाद विवि की भी परेशानी कम होगी। छात्र अपना अंक व प्रमाण पत्र विवि के वेबसाइट पर देख सकते है। स्नातक के बाद स्नातकोत्तर में भी यह व्यवस्था लागू होगी।
मिलेगी राहत
छात्रों को नहीं काटना पड़ेगा विश्वविद्यालय का चक्कर
स्नातक के बाद स्नातकोत्तर में भी लागू होगी यह व्यवस्था
45 दिनों में जारी होगा स्नातक पार्ट थर्ड का रिजल्ट
बीआरए बिहार विवि का परीक्षा विभाग 45 दिनों में परीक्षा परिणाम जारी करेगा। सत्र को नियमित करने का प्रयास शुरू है। स्नातक पार्ट थर्ड का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। नौ महीने बाद शुक्रवार से परीक्षा शुरू है। साथ ही विवि प्रशासन मूल्यांकन की तैयारी में जुटा है। पांच अप्रैल को परीक्षा खत्म होनी है। कुलपति डॉ.अमरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि तत्काल कॉपियों की जांच करा 45 दिनों में रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा। ये परीक्षा 2017 जुलाई-अगस्त में ही होनी थी। विवि ने दिसंबर में शेड्यूल तय की, लेकिन परीक्षा नहीं हो सकी। जनवरी, फरवरी व मार्च में तीन बार प्रोग्राम तय कर परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
अप्रैल में पार्ट वन व टू की परीक्षा : स्नातक पार्ट वन व टू की परीक्षाएं अप्रैल में होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ.ओपी रमण ने बताया कि स्नातक की परीक्षाएं अप्रैल तक करा लेने की योजना है। परीक्षा खत्म होने के साथ मूल्यांकन शुरू होगा।
Input : Dainik Jagran