बीएड कॉलेजों की मनमानी पर बीआरए बिहार विवि ने एक्शन लिया है। छात्रों से निर्धारित शुल्क से अधिक वसूलने के लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर शनिवार को विवि ने एनसीटीई को पत्र भेजकर इसकी शिकायत की है। इसमें विवि ने कहा है कि एनसीटीई अगर ऐसे कॉलेजों पर कार्रवाई करे तो उसके एफिलिएशन भी वापस लेने पर विचार किया जा सकता है। बीएड कॉलेज राज्य सरकार के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। सरकार की ओर से दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए 1 लाख रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है, लेकिन बीएड कॉलेज 35 हजार रुपए अधिक तक राशि वसूल रहे हैं। छात्रों की शिकायत के बाद विवि ने संघ के साथ दो बार बैठक की। फिर भी कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आ रहा है। रजिस्ट्रार डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि बीएड कॉलेजों की ओर से अधिक फीस वसूलने को लेकर डीएम और कमिश्नर की ओर से भी विवि को पत्र भेजा गया है। ऐसे में विवि ने बीएड कॉलेज की मनमानी को लेकर एनसीटीई को पत्र भेजकर एक्शन लेने की मांग की है। बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ. अमरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि विवि ने इसे लेकर लीगल एडवाइस ली है। इसी आधार पर एनसीटीई को पत्र लिखा गया है। विवि ने कहा है कि बीएड कॉलेजों की मनमानी पर विवि में लगातार छात्रों की ओर से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।
एनसीटीई करे कार्रवाई तो उनके एफलिएशन वापस लेने का विवि करेगा विचार
Input : Dainik Bhaskar