बीआरए बिहार विवि ने पीजी सेकंड और फोर्थ सेमेस्टर के लिए होने वाले प्रैक्टिकल और मौखिक परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। पीजी सेकंड सेमेस्टर (2015-17) की परीक्षा 12 से 20 जुलाई तक होगी। वहीं, सत्र 2014-16 के तहत फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 2 से 9 जुलाई तक होगी। परीक्षा का आयोजन संबंधित विषयों के विवि पीजी विभागों में होगा। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओपी रमण ने दी। बताया कि विभागाध्यक्ष पूर्व में अनुमोदित सूची के आधार पर ही एक्सटर्नल परीक्षकों को बुलाएंगे।
Input : Dainik Bhaskar