बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के दूसरे चरण (सेंट्रल कमेटी) के चुनाव के लिए शुक्रवार को नौ छात्रों ने नोमिनेशन पेपर भरा। स्क्रूटनी के बाद आठ छात्र चुनाव मैदान में हैं। अधूरे कागजात के कारण एक छात्र का नामांकन रद्द कर दिया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने स्क्रूटनी के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इधर, स्क्रूटनी के दौरान छात्रों के एक गुट ने डीडीई स्थित चुनाव कार्यालय के बाहर हंगामा कर दिया। आरोप था कि समय खत्म होने के बाद नामांकन पर्चा भरा गया। इधर, विवि स्तर के लिए होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए दो पदों पर चुनाव नहीं हो सकेगा। एक पद पर नोमिनेशन पेपर खारिज करने के कारण जबकि एक और पद के लिए सिर्फ एक ही उम्मीदवार सामने आए। स्क्रूटनी में प्रॉक्टर डॉ. विवेकानंद शुक्ला, डीएसडब्ल्यू डॉ. सदानंद प्रसाद सिंह, डॉ. राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे। नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए तीन दिन का समय था। दो दिन तक एक भी उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा। अंतिम दिन शुक्रवार को एक बजे के बाद छात्रों ने नामांकन पर्चा दाखिल करना शुरू कर दिया। दूसरे चरण के चुनाव के लिए कॉलेजों व पीजी विभागों से चुनकर आए 146 प्रतिनिधि ही हिस्सा ले रहे हैं। इन्हीं प्रतिनिधियों ने नोमिनेशन पेपर भरा है।
Input : Hindustan