बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 का एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर तैयार कर लिया है। बुधवार को एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर कमेटी की बैठक हुई। इसमें इस साल की परीक्षा हर हाल में इसी साल करा लेने पर विशेष रूप से चर्चा हुई। इसके अनुसार इस वर्ष 2018 की परीक्षा अक्टूबर में कराना तय हुआ है। जबकि पार्ट-टू की परीक्षा नवंबर में कराने पर सहमति बनी है।

Sigma IT Solutions, Muzaffarpur, Advertisement

वहीं स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा साल के अंत में दिसम्बर में होने का जिक्र किया गया है। कुलपति डॉ. अमरेन्द्र नारायण यादव की अध्यक्षता में हुई तमाम डीन व प्राचार्यों की बैठक में इस पर सहमति बनी। बैठक के दौरान प्रोवीसी डॉ. आरके मंडल, कुलसचिव डॉ. विवेकानंद शुक्ला, सीसीडीसी डॉ. विजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओपी रमण, डीन डॉ. संतोष कुमार, डॉ. विजेन्द्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे। हालांकि, पिछले वर्ष 2017 की स्नातक पार्ट-वन व टू की परीक्षा कब होगी, इसपर अभी तक निर्णय नहीं हो सका है। छात्र लगातार पिछले साल से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।

Jimmy Sales, Electronic Showroom, Muzaffarpur
TO ADVERTISE YOUR BRAND OR BUISNESS CALL OR WHATSAPP US AT 97076-42625

Input : Live Hindustan

Previous articleएसएसपी ने रद की काजी मोहम्मदपुर थानेदार की छुट्टी
Next articleमिठनपुरा थाने पर गंदगी देख बिफरीं एसएसपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here