आज बिहार विवि के छात्र संघ के अध्यक्ष बसंत सिंह सिधु के नेतृत्व में एक दल बिहार विवि क वीसी से मिलकर लेट चल रहे सत्र के परीक्षा और उसके परिणाम के बारे में चर्चा की।

Muzaffarpur, Bihar, BRABU, University, Exam, Pending Results

अध्यक्ष बसंत सिंह ने बताया कि हमलोगों ने लेट चल रही सभी परीक्षा को जल्द से जल्द से जल्द करा लेने के बात कही और 8 दिन का अल्टीमेटम दिया है।

वीसी ने भी कहा कि जिस प्रिंट कंपनी के कारण परीक्षा पत्र नही उपलब्ध नही हुए जिसके कारण परीक्षा तिथि बढ़ाना पड़ा उसे छोड़ दिया गया है और दूसरे कंपनी से परीक्षा प्रश्न पत् छपवा कर जल्द ही परीक्षा ले लिया जायेगा। साथ ही पार्ट 3 के परीक्षा का परिणाम 45 दिनों में निकाल देने के बात कही है।

Previous articleएक ऐसा मुखिया जिनके कारनामों को जानकर आप भी सलाम करेंगे
Next articleमुजफ्फरपुर : ज्यादातर एटीएम कैशलेस, पब्लिक होपलेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here