आज बिहार विवि के छात्र संघ के अध्यक्ष बसंत सिंह सिधु के नेतृत्व में एक दल बिहार विवि क वीसी से मिलकर लेट चल रहे सत्र के परीक्षा और उसके परिणाम के बारे में चर्चा की।
अध्यक्ष बसंत सिंह ने बताया कि हमलोगों ने लेट चल रही सभी परीक्षा को जल्द से जल्द से जल्द करा लेने के बात कही और 8 दिन का अल्टीमेटम दिया है।
वीसी ने भी कहा कि जिस प्रिंट कंपनी के कारण परीक्षा पत्र नही उपलब्ध नही हुए जिसके कारण परीक्षा तिथि बढ़ाना पड़ा उसे छोड़ दिया गया है और दूसरे कंपनी से परीक्षा प्रश्न पत् छपवा कर जल्द ही परीक्षा ले लिया जायेगा। साथ ही पार्ट 3 के परीक्षा का परिणाम 45 दिनों में निकाल देने के बात कही है।