सुचना मिली है कि गोबरसही में बवाल शुरू है। डूंगरी रोड में दो पक्ष के लोग एक दूसरे पर पत्थरबाजी कर रहे हैं दर्जनों लोग घायल तमाम व्यवसाय एवं स्थानीय लोग अपने घर के दरवाजे को बंद करके ताला लगा रहे हैं ।
अभी दर्जनों से ज्यादा शीशा और दरवाजा टूट चुका है एक तरफ जय भीम एक तरफ जय श्रीराम के नारे से सामाजिक उन्माद फैला है जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर अपना शक्ति प्रदर्शन कर मारपीट कर रहे हैं ।
भीड़ कभी भी संतुलन नही बना सकती।
आप कुछ भी कर ले भीड़ कभी शांत नही हो सकता।
शांति बनाए रखिये और कृपया इस भीड़ का हिस्सा मत बनिए।
रोकिये अपने जिले को बदनाम होने से।