जिला के सरैया थाना क्षेत्र के तुर्की-सरैया पथ बहिलवारा गंगौलिया गांव के समीप आज गुरुवार के अहले सुबह एक बाइक सवार की मौत होने की खबर मिल रही है. बताया जा रहा हैं कि वे अपने घर के एक परिवार के सदस्य को बाइक से लेकर मुजफ्फरपुर के तरफ जा रहे थे कि बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमे मौके-ए-वारदात पर बाइक चालक की मौत हो गयी.
वहीँ दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की चिकित्सा मुजफ्फरपुर शहर स्थित एक निजी क्लीनिक में चल रही हैं. सूत्रों द्वारा जख्मी की हालात गंभीर बनी हुई हैं. वहीँ मृतक की पहचान वैशाली के बेलसर ओपी क्षेत्र के बिरमा मठ निवासी स्व: शिवचंद्र राम का पुत्र बिपिन राम (32) के रूप में हुई हैं.
घटना को लेकर लोगों शव को अजीजपुर के समीप रोड पर रखकर जाम किये हुए हैं. इस दौरान यातायात बाधित हैं. लोग शव के साथ रोड को जाम कर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के बिरुद्ध नारेबाजी करते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुअवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.
इस सम्बंध में स्थानीय प्रसाशन से संपर्क करने की प्रयाश की गयी हैं. किंतु संपर्क नही हो पाई हैं. समाचार लिखे जाने तक लोग रोड को जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे.
Input : Live Cities
