छ​त्तीसगढ़ के कोरिया जिले के जिलाधिकारी कार्यालय का चेक क्लोन कर 1 करोड़ 29 लाख रुपये उड़ाने के मामले मे फुलवारी शरीफ के इशोपुर के रहने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। इन दोनों को गिरफ्तार छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की चरचा थाने की पुलिस ने फुलवारीशरीफ पहुंचकर की हैं।

पुलिस ने दोनों को अंतरराष्ट्रीय गिरोह का सदस्य बताया

इन दोनों के गिरफ्तारी पर चरचा थाने के पुलिस पदाधिकारी सौरभ द्विवेदी ने बताया की, पकड़े गए दोनों आरोपी अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्य हैं. इनका गिरोह काफी बड़ा हैं। ये लोग बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और मुंबई जैसे प्रांत में जाकर अपने कांड को अंजाम देते हैं। इनके गिरोह के सदस्यों ने काफी लंबा जाल फैलाया हुआ हैं। कई तरह के साइबर ठगी के मामले ये लोग अंजाम देते हैं। अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं, जिसमें बिहार के फुलवारीशरीफ से गिरफ्तार पति पत्नी शामिल हैं. इनके अलावा और भी कई आरोपी हैं, जिनकी तलाश अभी की जा रही हैं।

चेक क्लोन व अकाउंट हैक कर उड़ाते है पैसे

छत्तीसगढ़ पुलिस का कहना हैं कि, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद इनके गिरोह की तलाश की जाएगी। इंका गिरोह किसी भी सरकारी कार्यालय में जाकर वहां का हालचाल लेते हैं। और कोई चेक नजर में आते ही उसकी तस्वीर खींच मोबाइल मे ले लेते हैं। उसके बाद चेक की क्लोनिंग करने के बाद उसके अमाउंट की निकासी करते हैं. ये गैंग एकाउंट भी हैक कर पैसे उड़ा देता हैं। इन लोगों ने साइबर क्राइम के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के जिलाअधिकारी के कार्यालय का चेक को क्लोन करने के बाद अकाउंट को हैक कर 1 करोड़ 29 लाख रुपए की निकासी कर ली।

पुलिस ने नाम बताने से किया इंकार

पुलिस के अनुसार, इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही हैं। अभी तक बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ़ समेत कई प्रांतों से 8 लोगों को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया हैं. मामले की जांच पड़ताल चल रही हैं। इनके द्वारा ठगे गए पैसे अभी तक वापस नहीं मिले हैं. उसे वापस लाने के लिए प्रयास चल रहा हैं । वहीं पुलिस ने सुरक्षा कारणों से फुलवारीशरीफ़ से गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम बताने से इनकार किया हैं। पुलिस का कहना है कि पहले जांच की जाएगी, उसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता हैं।

Previous articleतेजप्रताप यादव ने शुरू की जनशक्ति यात्रा; पहले दिन दलित के घर पहुँच खाए रोटी-भुजीया
Next articleप्रशांत किशोर ने ‘जन सुराज’ अभियान का किया एलान; बिहार से करेंगे शुरुआत