दिल्ली से सवारी लेकर एक निजी बस बिहार जा रही थी। शुक्रवार तड़के करीब 4:30 बजे बस जब बाराबंकी शहर में सफेदाबाद के पास पहुंची तभी सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं, उसमें सवार लोग नींद में थे और समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या। आंख खुली तो मंजर देख चीख-पुकार मच गई।

आसपास के लोग तेज आवाज सुनकर दौड़े। सूचना पर एसडीएम, सीओ सिटी, कोतवाल भी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। तत्काल लोगों को बस से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक चार लोगों की जान जा चुकी थी।

इनमें बिहार निवासी बस मालिक मुकेश, अंकित यादव पुत्री सुदामा यादव निवासी गोपालगंज बिहार, मोतिहारी निवासी बसरुदीन का एक साल की बेटा और तीन वर्षीय बेटी शामिल हैं। बसरुदीन और उनकी पत्नी नजरा खातून व उनके दो बच्चों समेत सात लोग घायल हुए थे। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल बारांबकी में भर्ती कराया, जहां से नजरा को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं, इलाज के दौरान सूरज (20) निवासी मुजफ्फरपुर बिहार ने भी दम तोड़ दिया।

बस में करीब 35 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। अन्य लोगों को मामूली चोट आई है। वह सभी दूसरे साधन से अपने घर रवाना हो गए।

 

Previous articleशेखपुर ढाब में पहुंचा तेंदुआ; पालतू कुत्ते को मार कर खाया, सुरक्षा बढ़ी
Next articleचैती छठ : सांध्यकालीन सूर्य को अ‌र्घ्य आज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here