मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के दिघरा मे सोमवार को एक तेज रफ्तार बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिसमे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। और एक आठ वर्षीय बच्चा व एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं इस घटना के बाद टक्कर मारने वाला ड्राइवर बस लेकर भाग निकला। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया । और दुर्घटना से आक्रोशित होकर लोगों ने NH-28 को पूरी तरह से जाम कर जमकर हंगामा और प्रदर्शन कर किए।
शादी समारोह मे जा रही थी महिला
इस घटना की सूचना मिलते हीं सदर थानेदार सत्येंद्र मिश्रा मौके पर पहुँच कर सड़क जाम करने वाले आक्रोशित लोगो को समझाकर शांत कराया। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, मृत महिला सम्सतीपुर की रहने वाली बताई जा रही हैं जो मुजफ्फरपुर के माधोपुर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह मे शामिल जा रही थी। और इसी दौरान एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें कुचल दिया।
सड़क के दोनो तरफ गैस लदे ट्रक खड़े रहते हैं – सरपंच
इस घटना पर थानेदार सत्येंद्र मिश्रा का कहना हैं, घायलों का बयान दर्ज करने की कवायद की जा रही हैं। वे लोग अभी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। उनके रिश्तेदारों को भी घटना की जानकारी दी गयी हैं। उनलोगों के आने के बाद ही मृतक की पहचान हो पाएगी। वहीं स्थानीय सरपंच चन्दन कुमार ने बताया कि, दिघरा में NH के दोनो तरफ गैस लदे ट्रक खड़े रहते हैं। इस कारण से यहाँ हमेशा हादसा होता रहता हैं । इस मुद्दे को पहले भी कई बार लोगों उठाया था पर कोई सुनवाई अब तक नहीं हुई।