शहर में कचहरी से लेकर ब्रह्मपुरा इलाके से बाइक चोरी कर रहे शातिर बदमाशों के गिरोह के 5 युवकों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। ब्रह्मपुरा थानेदार अवनीश कुमार ने लक्ष्मी चौक के निकट एक दिन पहले चोरी गई बाइक से जा रहे दो युवकों को खदेड़कर पकड़ा। उससे पूछताछ के बाद तीन अन्य बदमाश पकड़े गए। उनकी निशानदेही पर दो और बाइक बरामद की गई। थानेदार ने बताया कि नीलकंठ चौक पर एक दिन पहले अहियापुर के दादर मोहल्ले के प्रकाश कुमार की बाइक चोरी हुई थी। इसी बाइक पर जा रहे दो युवकों को पकड़ा गया था। गैंग में एक दर्जन से अधिक शातिर बाइक चोर हैं। वे शहर में घूम-घूमकर बाइक चोरी करते हैं। चोरी की बाइक को नेपाल में ले जाकर बेचा जाता है।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur, Facebook,

Previous articleबख्शे नहीं जाएंगे सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले: डीजीपी
Next articleलक्जरी गाड़ियों की खरीदारी पर मुहर और अंधरे में शहर की गलियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here