ऐसा लगता है की मुज़फ़्फ़रपुर में चोरों और अपराधियों को प्रशाशन नाम का थोड़ा सा भी डर भय नही रहा। आये दिन छिनतई, लूट,और चोरी की घटना में बढ़ोतरी होती जा रही है।

आज सुबह 11 बजे मुज़फ़्फ़रपुर के जीरोमाइल निवासी बनवारीलाल यादव अपने जरुरी काम से मुज़फ़्फ़रपुर कचहरी कार्यालय में आये थे । जहाँ उन्होंने पार्किंग लाइन में अपनी हीरो पैसन प्रो बाइक जिसका न0 BR06AP7252 खड़ी कर दी।

और अपने कार्य के लिए के लिए चले गए और जब थोड़ी देर बाद घर जाने के लिए बाइक के पास आये तो पता चला की उस जगह बाइक है ही नहीं। उन्होंने आस पास काफी खोजबीन की मगर कही अता पता नही चला।टाउन थाना में सनहा दर्ज करा दिया गया है।

अगर आपलोगो को इस नम्बर की बाइक कही दिखे तो अविलंव पुलिस को सूचित करे।

Previous articleUPSC रिजल्ट घोषित, बिहार के अतुल प्रकाश को मिला देश भर में चौथा रैंक
Next articleबिहार में पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में युवती को निर्वस्त्र कर पीटा, तनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here