मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोली मे सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की तैयारी कर रही 23 वर्षीय छात्रा ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव दुपट्टे के फंदा मे बंद कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला। मृत लड़की के कान में ब्लूटूथ भी लगा हुआ था। युवती के पिता एक किराना व्यवसायी हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस

इस घटना की सूचना मिलते हीं काजी मोहम्मदपुर थाना के सब इंस्पेक्टर शशि कुमार भगत मौके पर पहुंचे। लेकिन अंदर से कमरे का दरवाजा बंद था। तो दरवाजा को तोड़ना पड़ा। दरवाजा तोड़ने के बाद पुलिस ने देखा कि युवती का शव दुपट्टे के फंदे मे पंखे से झूल रहा हैं। दुपट्टा को चाकू से काटकर शव को नीचे उतारा गया। मृतक का हाथ और चेहरा काला पड़ चुका था। उसके रूम की बारीकी से तलाशी ले गई तो वहाँ से दो मोबाइल फोन जब्त किया गया। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया में यह मामला सुसाइड का लग रहा हैं। लेकिन, रूम मे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं। मृतक लड़की की शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

एक मोबाइल के बारे मे घरवालों को नहीं पता

सब इंस्पेक्टर शशि कुमार भगत ने बताया कि मृतक युवती के पास दो मोबाइल फोन थे। लेकिन एक मोबाइल के बारे मे उसके घरवालों को कोई जानकारी नहीं थी। दोनों मोबाइल मे पैटर्न लॉक लगा हुआ था। इसलिए पुलिस उसे नहीं खोल पाई। एक मोबाइल पर कई बार एक ही नम्बर से कॉल भी आ रहा था। किन्तु अफरा-तफरी के माहौल मे पुलिस वालों ने कॉल रिसीव नहीं कर पाये। उसके मोबाइल फोन का लॉक तोड़वाकर जाँच शुरू कर दी गयी हैं। और मृतक के मोबाइल पर आखिरी कॉल किसका आया था। ये भी पता किया जा रहा हैं इसी से घटना की गुत्थी सुलझ सकती हैं।

शरीर काला पड़ने लगा था

पुलिस की जाँच मे पता चला कि रात को उसने अपने घरवालों के साथ बैठकर खाना खाया था। इसके बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चली गयी । लेकिन फिर देर रात अचानक उठकर खुद से चाय बनाई और पी थी । उसके कमरे से चाय का एक जूठा कप बरामद हुआ हैं। और उसके कान मे ब्लूटूथ भी लगा हुआ था। बेड पर CA की किताब और कॉपी खुली हुई पड़ी थी। सब इंस्पेक्टर ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि, देर रात 1 से 2 बजे के बीच उसने आत्महत्या की होगी। इसलिए शरीर काला पड़ने लगा था।

कोचिंग मे भी होगी पूछताछ

मृतक युवती के परिजन ने पुलिस को बताया कि वो एक कोचिंग में पढ़ाई करने जाती थी। जिसके पुलिस ने उस कोचिंग में भी जाकर पूछताछ करने की कवायद में जुट गई हैं। ताकि इस घटना का कुछ सुराग मिल सके। इस घटना के बाद अब तक थाना में युवती के परिजनो की तरफ से आवेदन नहीं दिया गया हैं। लेकिन पुलिस अपने स्तर से आगे की जांच में जुट गई हैं। घटना के पीछे कई तरह की चर्चा भी हो रही हैं। लेकिन, मृतक के परिजनो के बयान और मोबाइल कॉल डिटेल्स से हीं कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

Previous articleआईपीएल शुरू होने से पहले धोनी ने छोड़ी सीएसके की कप्तानी, ये ऑलराउंडर खिलाड़ी होगा चेन्नई का नया कप्तान
Next article‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़