शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए एनसीसी कैडेट्स भी ट्रैफिक की कमान संभाल सकते हैं। कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिसिंग की तर्ज पर कैडटों का एक संगठन ‘यूनिटी ऑफ इंडियन कैडेट्स’ पुलिस को ट्रैफिक नियंत्रण में मदद करेगा। इसके लिए कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस के संयोजक ने शुक्रवार को सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को प्रस्ताव दिया है। उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की अनुमति मांगी है।

वहीं, सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने सोमवार तक का समय मांगा है। एसएसपी विवेक कुमार व ट्रैफिक प्रभारी से विचार-विमर्श कर सकते हैं। उम्मीद है कि इसके बाद इसपर मुहर लगा सकते हैं। इसके बाद करीब 400-500 एनसीसी कैडेट्स शहर के विभिन्न ट्रैफिक पोस्टों पर पुलिस के साथ तैनात होंगे।

पटना में संभाल रहे ट्रैफिक व्यवस्था : कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिसिंग के संयोजक धीरज कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने वर्तमान में पटना पुलिस के साथ मिलकर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभाल रखी है। इसमें पटना के 2500 से अधिक एनसीसी कैटेड्स शामिल हैं।

अबतक नहीं हुई ट्रैफिक डीएसपी की पो¨स्टग : नौ जनवरी 2018 को पुलिस मुख्यालय ने मुजफ्फरपुर की यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए एक ट्रैफिक थाना खोलने का प्रस्ताव मंजूर किया था। साथ ही इसके लिए ट्रैफिक डीएसपी, एक इंस्पेक्टर समेत 165 पदों को सृजित किया गया था।

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK

क्या है यूनिटी ऑफ इंडियन कैडेट्स

यूनिटी ऑफ इंडियन कैडेट्स एक संगठन है। पटना में इसका मुख्यायल है। इस संगठन में करीब तीन से चार हजार एनसीसी कैडेट्स सदस्य शामिल हैं जो बिहार के विभिन्न हिस्सों में जरूरत के वक्त सरकारी व्यवस्था को सुचारू करने में मदद करते हैं। इसके लिए वे कोई राशि नहीं लेते हैं। वर्तमान में इस संगठन के कैडेट्स पटना के ट्रैफिक की कमान संभाले हुए हैं।

 

दिया प्रस्ताव

कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस के संयोजक ने सिटी एसपी को दिया प्रस्ताव

कम्युनिटी पुलिसिंग की तर्ज पर ट्रैफिक नियंत्रण में करेंगे मदद

Input : Hindustan

 

Previous article14-15 अप्रैल को छाए रहेंगे बादल, बारिश के आसार कम
Next articleबिहार : छात्र अब घर बैठे ही किसी भी कॉलेज में ले सकेंगे एडमिशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here