जंक्शन के दक्षिणी प्रवेश द्वार (चक्कर चौक की तरफ) के पास साइकिल, बाइक व अन्य गाड़ियों को खड़ी करने के लिए लोगों को शनिवार से पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा। बकाया राशि नहीं चुकाने पर रेलवे ने पार्किंग स्टैंड के लिए ठेकेदार को जारी लाइसेंस रद कर दिया है। शुक्रवार की रात 12 बजे के बाद से पार्किंग स्टैंड को ठेकेदार के जिम्मे से मुक्त माना जाएगा।
इस संबंध में सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम की ओर से आदेश जारी किया गया है। ठेकेदार शुभम को नोटिस भी दिया गया है। 18 नवंबर 2016 को भगवानपुर स्थित श्रीनगर कॉलोनी निवासी शुभम को उक्त पार्किंग स्टैंड का लाइसेंस दिया गया था। कई मद में शुल्क का भुगतान रेलवे को नहीं किया गया। मांग के बावजूद राशि नहीं जमा करायी गई। रेलवे की सख्ती के बाद गत 18 जनवरी को ठेकेदार ने एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत अविलंब राशि जमा करने की बात ठेकेदार ने कही। बावजूद इसके राशि रेलवे के खाते में जमा नहीं हुई। सात मई को जारी नोटिस में बकाया शुल्क जमा करने के लिए 48 घंटे की मोहलत दी गई। फिर भी राशि जमा नहीं कराई गई।
Input : Live Hindustan
