मंडी : जम्मू के आरएस पुरा के कुल्लियां में सेना की 12 जैकलाई रेजिमेंट में तैनात एक जवान सोमवार मध्यरात्रि खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। इससे पहले सैनिक ने अपने हाथ पर लिखा की, “विनोद अक्षय मुझे माफ करना, डिंपल तेरी मौत की खबर नहीं सुन सकता इसलिए मैं भी आ रहा हूं, आई लव यू डिंपल”
जानकारी के अनुसार यह घटना जम्मू कश्मीर के मीरा साहब की हैं । आत्महत्या करने वाले सैनिक की पहचान योगेश कुमार (22) के तौर पर हुई है जो मंडी जिले के पधर उपमंडल में आने वाले सुराहण गांव का रहने वाला हैं । योगेश कुमार ने सोमवार रात करीब साढ़े बारह बजे खुद को सिर पर गोली मारी. इस दौरान वो नाइट ड्यूटी पर तैनात था। जैसे ही गोली चलने की आवाज आई अन्य सैनिक वहां पहुंचे और उसको पास के मिलिट्री अस्पताल में लेकर गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रेम प्रसंग वजह
युवक की आत्महत्या करने के पीछे प्रेम प्रसंग कारण बताया जा रहा हैं । योगेश ने भी अपने हाथ पर कुछ ऐसा ही लिखा हैं । हालांकि लोगों को सही कारणों का पता नहीं लग सका हैं। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार योगेश काफी मिलनसार लड़का था और उसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी। इस घटना का जैसे हीं गांव में पता चला पधर क्षेत्र में शोक छा गया।
इस हादसे के बाद से ही योगेश के परिजन गहरे सदमे में हैं। सभी इस बात से हैरान हैं कि योगेश ने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया क्योंकि उसने किसी भी परेशानी के संबंध में अपने किसी परिजन या दोस्त को उसने नहीं बताया था। वहीं सैन्य अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार परिजन मिलिट्री अस्पताल जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं। यहां पर सैनिक के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। वहीं सूचना मिली कि मृतक का बड़ा भाई धीरज कुमार भी सेना में हीं कार्यरत हैं और वो 15 जे एंड के राइफल में तैनात हैं।