जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों पर रविवार को भी परीक्षार्थियों का कब्जा रहा। पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा देकर लौटे परीक्षाथियों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्लेटफॉर्म पर चलना मुश्किल हो गया। पूछताछ काउंटर पर समस्तीपुर जाने वाली ट्रेनों की सूचना नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इसी बीच बरौनी जाने वाली ग्वालियर मेल के आने की उद्घोषणा की गई। परीक्षार्थी ट्रैक पर उतर गए। प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ग्वालियर मेल आते ही हो-हल्ला कर एसी से लेकर जनरल बोगी तक कब्जा कर लिया। करीब पांच मिनट तक धक्का मुक्की होती रही। फिर इसी प्लेटफॉर्म पर मिथिला एक्सप्रेस आई। इसमें भी एसी से जनरल बोगी तक छात्रों व यात्रियों के बीच चढ़ने के लिए धक्कामुक्की हुई। बोगी संख्या पांच में सवार बेगूसराय के छात्र अमित कुमार को गेट के बगल की रॉड से सिर में चोट लगी और जख्मी हो गया। यात्रियों ने हल्का उपचार कर रुमाल बांध दिया। लेकिन, छात्र ने ट्रेन नहीं छोड़ा। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी, गोंदिया, बाघ एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में भी कब्जा जमा लिया। शनिवार को पारा मेडिकल परीक्षार्थियों का ट्रेनों में कब्जा रहा।

Photos by Pankaj (The Telegrph)

सीट को लेकर मारपीट : ग्वालियर मेल के स्लीपर में सीट को लेकर यात्रियों व परीक्षार्थियों में मारपीट हुई। बाद में रेल पुलिस ने शांत कराया। बताया कि आरक्षित सीट पर छात्र बैठने लगे। विरोध करने पर यात्रियों से उलझ गए।

दर्जनभर से अधिक यात्री रहे वंचित :

स्वतंत्रता सेनानी व मिथिला एक्सप्रेस में छात्रों की भीड़ के कारण दर्जनभर से अधिक यात्री एसी व स्लीपर में चढ़ने से वंचित रह गए। यात्रियों ने रेल पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन, महिलाओं को जगह नहीं मिलने पर यात्री आक्रोशित हो गए।

रेल पुलिस की रही तैनाती : भीड़ को लेकर सिपाहियों की तैनाती की गई। इस दौरान सिपाहियों ने छात्रों व यात्रियों को चढ़ाने में मदद की। रेल थानाध्यक्ष अच्छे लाल सिंह यादव ने कहा कि पुलिस सक्रिय रही।

Previous articleशहर में सड़क पर कूड़ा डालने पर 17 से लगेगा जुर्माना
Next articleरेलवे का आदेश बेअसर, पार्किंग स्टैंड में वसूली जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here