बिहार के चर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण कांड में सीबीआइ ने बड़ी कार्रवाई की है। उसने कांड के मुख्‍य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के 20 बैंक खातों को सील कर दिया है। साथ ही बताया जा रहा है कि सीबीआइ ने समाज कल्‍याण विभाग के एक सहायक निदेशक व तीन अन्‍य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

विदित हो कि टाटा इंस्‍टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टिस) की सोशल अॉडिट रिपोर्ट में बिहार के आश्रय गृहों में शोषण के खुलासे के बाद जांच में मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 40 लड़कियों के यौन शोषण का सनसनीखेज ख्‍ुालासा हुआ था। इसके बाद एक-एक कर मामले की परतें उतरती चली गईं। पुलिस ने मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना की जांच सीबीआइ ने श्‍ुारू की। इस बीच तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को इस्तीफा देना पड़ा।

SHELTER HOME RAPE CASE, MUZAFFARPUR, BIHAR, CM, CBI, BRAJESH TAHKUR, MADHU, PRATA KAMAL, AD SCAM, SEX SCANDAL, PAPPU YADAV, MANJU VERMA, PRIYA RAJ, GIRL THROWN INK

समाज कल्‍याण विभाग में सहायक निदेशक सहित चार को हिरासत में लेकर पूछताछ 

मिली जानकारी के अनुसार बालिका गृह कांड की जांच के सिलसिले में सीबीआइ ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर व सोनपुर स्थित चार जगह छापेमारी की। जांच एजेंसी ने समाज कल्‍याण विभाग में सहायक निदेशक रोजी रानी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रोजी रानी समाज कल्‍याण विभाग में अाश्रय गृह की जांच के प्रभार में रहीं हैं। सीबीआइ ने इसके अलावा ब्रजेश ठाकुर के तीन करीबियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि सीबीआइ उन्‍हें गिरफ्तार कर सकती है।

मुख्‍य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के 20 बैंक खाते सील 

इसके अलावा सीबीआइ ने गुरुवार को एक और बड़ी कार्रवाई की। उसने कांड के मुख्‍य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के 20 बैंक खाताें को भी सील कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

इस बीच मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी बडा़ फैसला दिया। सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया रिपोर्टिंग पर लगी रोक को कुछ गाइडलाइन्‍स के साथ हटा दिया। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद इसकी जांच की मॉनिटरिंग करने का भी फैसला किया। सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट को आदेश दिया कि वो इस मामले में अपनी सुनवाई टाल दे। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ को चार हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की संपत्ति की जांच का भी आदेश दिया।

Input : Dainik Jagran

 

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Previous articleBIG BREAKING: मुजफ्फरपुर महापाप मामले में ब्रजेश ठाकुर का राजदार सुमन पकड़ाया, मधु की तलाश तेज
Next articleगरीबस्थान के प्रधान पुजारी विनय पाठक वायरल वीडियो मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here