बहुचर्चित नवरूना कांड में जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े छह आरोपितों के जेल जाने से प्रॉपर्टी डीलरों में खलबली मची हुई है। सीबीआई अतुल्य चक्रवर्ती की जमीन के सौदागरों को तलाश रही है। उनकी गिरफ्तारी और मामले के खुलासे के लिए शहर के आधा दर्जन से अधिक प्रॉपर्टी डीलर भी सीबीआई के रडार पर हैं। फिलहान सीबीआई उनके खिलाफ सुराग तलाश रही है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई शहर के आधा दर्जन प्रॉपर्टी डीलर, निगम के कुछ पूर्व पार्षदों व अन्य के खिलाफ सुराग तलाश रही है। इनमें से कई लोगों से रामदयालुनगर स्थित कैंप कार्यालय में कई बार पूछताछ भी कर चुकी है। कुछ से पूछताछ करने की तैयारी है। पूछताछ के लिए बुलाने के लिए नोटिस भी तामिला कर रही है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। फिलहाल सीबीआई की टीम मुख्यालय में जमी हुई है।