नवरुणा हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों से अभी और होगी पूछताछ. सीबीआई की विशेष कोर्ट ने आरोपियों की रिमांड अवधि बढ़ा दी है. शनिवार को उन सभी की रिमांड अवधि पूरी हो रही थी. लेकिन आज ही कोर्ट ने तीन दिनों के लिए रिमांड अवधि बढ़ा दी गयी. बता दें कि वर्ष 2012 में मुजफ्फरपुर में नवरुणा के अपहरण के बाद उसी हत्या कर दी गयी थी. बाद में उसका नरकंकाल घर के ही नाले से मिला था. डीएनए टेस्ट के बाद नरकंकाल की पहचान हुई थी.

Navruna Murder Case

नवरुणा हत्याकांड मामले 29 अप्रैल को उस समय मामला मोड़ ले लिया, जब सीबीआई की विशेष टीम ने छह लोगों को पूछताछ के लिए मुजफ्फरपुर में बुलाया. वहां उनसे लंबी पूछताछ की गई. बाद में सभी आरोपियों को पटना स्थित सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया. पटना में लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन सबों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होनेवालों में मुजफ्फरपुर के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष शाह आलम शब्बू, विक्कु शुक्ला, ब्रजेश सिंह, राकेश कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.

Navruna, Murder Case, Muzaffarpur, Bihar

गिरफ्तार आरोपियों के बाद उन सभी की उसी दिन पेशी की गई. रविवार होने की वजह से सीबीआई जज के आवास पर आरोपियों को पेश किया गया. इसके बाद सभी को उसी दिन छह दिनों के लिए सीबीआई ने रिमांड पर ले लिया था. शनिवार को उसी अवधि पूरी हो रही थी. लेकिन आज सीबीआई ने कोर्ट से रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की, जिसे विशेष कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.

गौरतलब है कि सेंट जेवियर्स स्कूल की सातवीं की छात्रा नवरुणा कम बोलनेवाली और शर्मीली लड़की थी. वह मुजफ्फरपुर शहर के रूटों से अनभिज्ञ थी. बताया जाता है कि उसे झांसे में लेकर 18 सितंबर 2012 की रात में उसकी हत्या कर दी गयी थी. इसके पहले उसे अगवा कर बदमाशों ने काफी प्रताड़ित किया था. उसका अपहरण मुजफ्फरपुर के जवाहरलाल रोड स्थित उसके कमरे से किया गया था.

Navruna, Muzaffarpur, Murder Case, CBI

बाद में नवरुणा के पैरेंट्स के रिक्वेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने इसकी जांच की जिम्मेवारी सीबीआई को सौंपी. जांच के क्रम में इस मामले में मुजफ्फरपुर जिले के भू-माफियाओं का नाम उभर कर सामने आया. वहीं 26 नवंबर को नवरुणा के घर के सामने स्थित नाले से एक नरकंकाल मिला. फॉरेंसिक जांच में जानकारी यह नरकंकाल लड़की की है. डीएनए टेस्ट से पता चला कि नाले से निकला नरकंकाल नवरुणा का ही है. अब इसी मामले में गिरफ्तार आरोपियों से सीबीआई की टीम तीन दिन और पूछताछ करेगी.

Input : Live Cities

Previous articleगर्मी की छुट्टियों में ट्रेनें हाउस फुल, नो प्रॉब्लम! ये स्पेशल गाडि़यां हैं ना
Next articleVIDEO : बीच सड़क के पोल दे रहे मौत को दावत, सरकारी अमला इस मामले पे है उदासिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here