सीबीएसई की दसवीं की गणित और बारहवीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा के प्रश्न पत्र वायरल हो गए थे जिसके बाद सीबीएसई ने दोनों परीक्षाएं रद कर दी थीं। अब परीक्षा की नई तारीख की घोषणा करते हुए शिक्षा सचिव ने घोषणा करते हुए कहा कि बारहवीं की रद परीक्षा 25 जुलाई को होगी।

दसवीं की परीक्षा के संबंध में उन्होंने कहा कि इसकी जांच चल रही है, जो भी दोषी होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि दसवीं के गणित का पेपर दिल्ली और हरियाणा में लीक हुए थे इसीलिए जरूरत पड़ी तो  ये परीक्षा जुलाई में केवल दिल्ली और हरियाणा के छात्रों के लिए ही होगी। इसकी घोषणा भी पंद्रह दिनोें के भीतर की जाएगी।

इस खबर को सुनने के बाद दसवीं के छात्रों ने राहत की सांस ली है। साथ ही अभिभावकों ने भी संतोष जताया है। लेकिन बारहवीं के छात्रों का कहना है कि करे कोई, भरे कोई। हमने क्या गलती की है?

बता दें कि दसवीं की गणित की परीक्षा बुधवार 28 तारीख को हुई लेकिन परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र ट्विटर के जरिए वायरल हो गया, जिसका पता चलते ही सीबीएसई ने गणित की परीक्षा को रद कर दिया।

इससे पहले 26 मार्च को बारहवीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई थी और इसका भी प्रश्नपत्र वायरल हुआ था और दसवीं के गणित विषय के साथ ही बारहवी के अर्थशास्त्र की परीक्षा भी रद कर दी गयी थी। परीक्षा रद होने के बाद वायरल करने वाले लोगों की तलाश और गिरफ्तारियां भी हो रही हैं। दिल्ली में छात्रों ने मांग की थी कि पूरी परीक्षा ही रद कर दी जाए।

पटना सीबीएसई कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद बुधवार को परीक्षा खत्म होने के बाद प्रश्नपत्र मैच कराने के बाद तीन सेट में से एक सेट के प्रश्न मैच कर गए थे। सीबीएसई सीपीआरओ रमा शर्मा ने बताया था कि  दिल्ली के रोहणी से प्रश्न आउट होने की सम्भावना जताई जा रही है।

कार्यालय ने बताया कि परीक्षा का पेपर फिर से कराया जाएगा। बता दें कि सीबीएसई ने इससे पहले बारहवीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा के पेपर वायरल होने के बाद उसकी परीक्षा भी दुबारा लेने की बात कही है।

एक ओर जहां परीक्षा के प्रश्नपत्र वायरल होने के बाद छात्रों के बीच उदासी छायी हुई थी तो वहीं अभिभावकों का कहना है कि इससे बच्‍चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावकों का कहना है कि बार-बार पेपर लीक होने से बच्चे परेशान हैं। पेपर लीक होने से उनकी मेहनत बर्बाद हो गई।

Input : Dainik Jagran

 

Previous article1 अप्रैल से बदल रहे हैं बहुत से नियम, जानिए
Next articleलगातार 8 वीं बार बेटी हुई तो मां-बाप ने कहा-नहीं पालेंगे, दे दिया NGO को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here