पानी टंकी चौक पर चार लाख कैश छिनतई के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिलने के बाद लूट के शिकार कांट्रेक्टर रंजन पांडेय व उनके साथी सक्रिय हो गए हैं। बैंक के सीसीटीवी फुटेज से मिली अपराधियों की तस्वीर लेकर पीड़ित व उनके परिचित बालूघाट इलाके में बदमाशों का पता लगाने में जुट गए हैं। स्थानीय गिरोह से पीड़ित को जानकारी मिली है कि बालूघाट इलाके में ही किसी मकान में कोढ़ा गिरोह के बदमाश ठहरे थे। इसी सूचना पर उनकी लोकेशन ली जा रही है। कंट्रैक्टर के भाई अजय पांडेय ने बताया कि पुलिस से ज्यादा उम्मीद नहीं है, इसलिए हम लोग खुद जानकारी जुटा रहे हैं। लोकल गिरोह से सांठगांठ कर कटिहार का कोढ़ा गिरोह शहर में लूटमार करते हैं। वह शहर के आउटर इलाके में डेरा लेकर कुछ दिन रुकते हैं और ताबड़तोड़ घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं। बैंक में शुक्रवार को सीसी कैमरा खंगालने के बाद छिनतई में शामिल अपराधियों का बैंक में संदिग्ध स्थिति में जमे युवकों का हुलिया मिल चुका है। मिठनपुरा थानाध्यक्ष विजय कुमार राय का कहना है कि शिथिलता पुलिस नहीं, बल्कि कस्टमर की ओर से बरती गई। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन में चार लाख कैश लेकर निकला गया। कोढ़ा गिरोह की संलिप्तता मानते हुए मामले की जांच की जा रही है। सीसी कैमरे से अपराधियों के चेहरे सामने आए हैं, लेकिन अब तक किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है।

CCTV FOOTAGE – TARGET GREEN SHIRT

Previous articleटीडीसी पार्ट टू की परीक्षा ऐन मौके पर टली
Next articleपासवान जाति भी अब महादलित में शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here