दो दिन पहले बिहार सरकार ने प्रदेश में कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया. कटिहार के एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन का भी तबादला किया गया और वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाने वाले हैं. कटिहार के SP के साथ-साथ वहां के जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र का भी तबादला कर दिया गया है.

जिले के दोनों बड़े अधिकारियों के तबादले के बाद इनके अधीन काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों ने डीएम और एसपी को मंगलवार शाम को फेयरवेल पार्टी दी. फेयरवेल पार्टी का आयोजन कटिहार के गोल्फ मैदान में किया गया था.

SP, DM, Farewell, Firing, Katihar, Bihar

विदाई समारोह का कार्यक्रम था और ऐसे में डीएम और एसपी दोनों पूरी मस्ती में नजर आए. एक तरफ जहां DM मिथिलेश मिश्र फिल्म शोले के मशहूर गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…’ गाते दिखे. वही SP सिद्धार्थ मोहन जैन भी DM साहब का पूरा हौसला बढ़ाते हुए नजर आए.

देखें VIDEO

मगर हद तो तब हो गई जब डीएम साहब शोले का गाना गा रहे थे, इसी दौरान SP साहब को ना जाने क्या हुआ, उन्होंने अपनी पिस्तौल निकाल ली और ताबड़तोड़ 10 राउंड हवा में फायरिंग कर दी. जाहिर सी बात है पूरी मैगजीन खाली करके SP साहब अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे. मगर उन्हें इस बात का जरा भी ख्याल नहीं रहा कि अगर उनकी इस हरकत से किसी को गोली लग जाती तो फिर क्या होता ?

SP सिद्धार्थ मोहन जैन जिस दौरान 10 राउंड फायरिंग कर रहे थे, उस समय भी डीएम मिथिलेश मिश्र ने उन्हें ऐसा करने से नहीं रोका और वह गाना गाने में मशगूल रहे. सवाल उठता है कि इस तरह की सार्वजनिक जगहों पर जहां पर कई लोग मौजूद थे, SP सिद्धार्थ मोहन जैन ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके कानून का उल्लंघन नहीं किया? अगर जिले का SP इस तरीके से कानून की धज्जियां उड़ाएगा, तो आम लोगों से कानून के पालन की अपेक्षा करना बेमानी है.

Muzaffarpur, Facebook,

Previous articleई लीजिये बिहार की राजनीती में एक और नया तड़का, इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा
Next articleकटिहार SP सिद्धार्थ मोहन जैन का सेंट्रल डेपुटेशन मुख्यालय ने किया रद्द, CBI जाने वाले थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here