केंद्र सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध कराने वाली पवन हंस कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी हैं। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में सस्ती दरों पर सेवा उपलब्ध कराने वाली पवन हंस कंपनी में केंद्र सरकार की 51% हिस्सेदारी थी, जिसके लिए सरकार की तरफ से पिछले दिनों बोलियां मांगी गई थीं।

वहीं शुक्रवार को वित्त मंत्रालय ने बताया की, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी वाली कैबिनेट कमेटी ने शुक्रवार को इन बोलियों पर विचार किया। और इसके बाद आर्थिक मामलों की इस कैबिनेट समिति ने सबसे बड़ी बोली लगाने वाली स्टार 9 मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के टेंडर को हरी झंडी दिखा दी हैं।

Previous articleकटिहार मे पंचायत ने प्रेमी जोड़ो की जबर्दस्ती कारवाई शादी, फिर नाबालिग कह लड़की की धुलवाई सिंदूर
Next articleमुजफ्फरपुर: 67वीं बीपीएससी परीक्षा फॉर्म मे दो जुड़वां बहनों लो एक मानकर आयोग ने रोका एडमिट कार्ड