पटना : चारा घोटाला से जुड़े मामले मे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को राँची स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट ने पाँच साल की सजा सुनाई हैं और साथ हीं 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया हैं। लालू प्रसाद यादव के सजा को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि हमने ना तो केस किया था और ना हीं कराया था।
लालू यादव पर मुकदमा मैने नहीं किया!केस करते समय मेरे पास भी आए थे पर हमने कहा कि नहीं नहीं……मेरा काम नहीं है..सीएम नीतीश ने ऐसा क्यों कहा.सुन लीजिए. pic.twitter.com/VgnJZg817b
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 21, 2022
दरअसल मंगलवार को जनता दरबार कार्यक्रम खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार से पत्रकारों ने लालू यादव के सजा पर सवाल पुछे तो उन्होने जबाब देते हुये कहा की ‘आज जो लोग उनके साथ हैं, वो ही केस कराने वाले लोग हैं। केस करते समय वो लोग तो हमारे पास भी आए थे।’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए इशारो इशारो मे आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी पर हमला बोले हुये कहा कहा कि एक आदमी हैं जो आज कल वहीं उन्ही के साथ हैं । केस कराने वाले लोग उन्हीं के तरफ हैं। लालू प्रसाद यादव को सजा हुई है तो उसके बारे में हमें कुछ नहीं कहना हैं.
We've not registered cases against him.The people who are with him now are the only ones who registered cases against him. Those people also came to me but I said no. I said you want to file a case you can do but it's not my work: Bihar CM Nitish Kumar on cases against Lalu Yadav pic.twitter.com/qDxdfkaAqs
— ANI (@ANI) February 21, 2022