पटना : चारा घोटाला से जुड़े मामले मे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को राँची स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट ने पाँच साल की सजा सुनाई हैं और साथ हीं 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया हैं। लालू प्रसाद यादव के सजा को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि हमने ना तो केस किया था और ना हीं कराया था।

दरअसल मंगलवार को जनता दरबार कार्यक्रम खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार से पत्रकारों ने लालू यादव के सजा पर सवाल पुछे तो उन्होने जबाब देते हुये कहा की ‘आज जो लोग उनके साथ हैं, वो ही केस कराने वाले लोग हैं। केस करते समय वो लोग तो हमारे पास भी आए थे।’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए इशारो इशारो मे आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी पर हमला बोले हुये कहा कहा कि एक आदमी हैं जो आज कल वहीं उन्ही के साथ हैं । केस कराने वाले लोग उन्हीं के तरफ हैं। लालू प्रसाद यादव को सजा हुई है तो उसके बारे में हमें कुछ नहीं कहना हैं.

Previous articleचारा घोटाला मामले मे लालू यादव को 5 साल की सजा के साथ 60 लाख का जुर्माना
Next articleचारा घोटाले मे लालू यादव को सजा सुनाए जाने पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- भाजपा से हाथ मिला लिए होते तो राजा हरिशचंद्र कहे जाते