एसएसपी ने बुधवार को विश्वविद्यालय और काजी मोहम्मदपुर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान बाइक चोरी, गृहभेदन (घरों में चोरी) व अपराध नियंत्रण को लेकर काजी मोहम्मदपुर थानेदार संजीव शेखर झा व विवि थानेदार रामकुमार प्रसाद को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। दोपहर करीब एक बजे एसएसपी हरप्रीत कौर विवि थाने का निरीक्षण करने पहुंचीं। थाने में शरारती छात्रों के कई मामले लंबित मिले। इसपर थानेदार को विवि और कॉलेज प्रशासन से संपर्क कर शरारती छात्रों की पहचान कर उनके खिलाफ चार्जशीट करने का निर्देश दिया। विवि के हॉस्टलों में छिपकर रह रहे अपराधियों को भी चिह्नित करने का आदेश दिया है। इसके बाद एसएसपी दोपहर दो बजे काजी मोहम्मदपुर थाने पहुंचीं। सबसे पहले थानेदार के चेंबर में थाने का रिकॉर्ड खंगाला। एफआईआर बुक, रनिंग रजिस्टर, ओडी रजिस्टर, वारंट-कुर्की पंजी, स्टेशन डायरी व आरटीपीएस से जुड़ी पंजियों को बारीकी से खंगाला। खराब हो रहे रिकॉर्ड को संरक्षित करने की हिदायत दी। इसके बाद थाने के सरिस्ता का निरीक्षण किया और दोपहर करीब 3.30 बजे लौट गईं।
Input : Live Hindustan
