दिवाली के बाद फिर घर से घाट तक को दीये से रोशनी की तैयारी पूरी हो गई है। बूढ़ी गंडक समेत शहर के 34 घाट रोशनी से सराबोर हैं। घरों में भी छठ की छटा बिखर रही है। छठी मइया के गीत हर जगह गूंज रहे हैं। मंगलवार को सांध्य अर्घ्य दिया जाएगा। इससे पहले सोमवार को व्रतियों ने खरना पूजन किया। गुड़ से बनी खीर, रोटी एवं केले का प्रसाद चढ़ाया। खरना के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हुआ। चार दिवसीय छठ महा पर्व के दूसरे दिन सोमवार को आस्था के साथ छठ व्रतियों ने खरना पूजन किया। खरना पर व्रतियों ने छठ माता की पूजा कर खीर, रोटी एवं केले का भोग लगाया। इस दौरान छठ माता के गीतों से माहौल भक्तिमय रहा। व्रती समेत सभी महिलाएं सिंदूर लगाकर छठ माता से परिवार की कुशलता की कामना कीं। व्रती मंगलवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे। बुधवार को उदयाचल सूर्य को अर्घ्य बाद पर्व संपन्न होगा।

सुबह 5 बजे से गेहूं पिसाने के लिए भीड़ खरना के दिन सोमवार को 5 बजे सुबह से ही ऑटा चक्की में गेहूं पिसाने के लिए भीड़ उमड़ी। कतार बद्ध होकर लोगों ने गेहूं पिसवाया। सुबह से संध्या तक ऑटा चक्की पर लोगों की भीड़ लगी रही।

बाजार में उमड़ी भीड़ से मेले जैसा नजारा छठ की पूर्व संध्या पर शहर के बाजार में मेले सा नजारा था। हर चौक-चौराहे सेब, संतरा, नारियल, ईख, नींबू, खाजा, अदरख, सूप, डलिया, दीये, कोशी समेत पूजन सामग्री से पटे थे। लोगों ने स्थाई दुकानों के साथ ही सड़क किनारे लगी अस्थाई दुकानों पर जमकर खरीदारी की।

पड़ाव पोखर घाट पर इस बार गुब्बारे का होगा 15 फीट का रावण, इलेक्ट्रिक शॉट से जलाया जाएगा

छठ की छटा घर से घाटों तक बिखरने लगी है। साफ-सफाई और लाइटिंग से नदी-तालाबों के घाट चमक रहे हैं। श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए घाटों को अपने-अपने तरीके से संवारने का काम भी हो रहा है। पड़ाव पोखर घाट पर पहली बार गुब्बारे से बना 15 फीट का विशाल रावण पोखर में होगा। उसे इलेक्ट्रिक शॉट से जलाया जाएगा।

प्रशासन ने सुरक्षा की वजह से पुतला दहन पर रोक लगा दी थी। इस कारण पूजा कमेटी ने पुतला की जगह गुब्बारे का 15 फीट का विशाल रावण बनवाया है। कमेटी के मनीष कुमार ने बताया कि प्रशासन के आदेश का अनुपालन करते हुए गुब्बारे का रावण बनवाया गया है। इसके साथ ही तालाब में 10 हजार से अधिक बैलून रखे जाएंगे जो पानी में तैरते रहेंगे। इन बैलून के बीच में खड़े रावण को इलेक्ट्रिक शॉट से फोड़ दिया जाएगा। एलईडी की दूधिया रोशनी व रंग-बिरंगी लाइटों के बीच पानी में तैरते बैलून सुखद अहसास कराएंगे।

Input : Dainik Bhaskar

 

 

 

Previous articleऔषधीय गुणों से भरपूर हैं छठ में अर्पण की सामग्रियां
Next articleछठ में 24 घंटे मिलेगी बिजली, बाधा हो तो करें फोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here