दुखद खबर है बिहार के हाजीपुर जिले से. मिल रही जानकारी के मुताबिक एक नवजात की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि भारत बंद के दौरान एंबुलेंस सड़क जाम में फंस गई. जिससे यह बड़ी घटना हो गई. परिजनों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो एंबुलेंस से जा रहे थे, इसी दौरान उनकी एंबुलेंस सड़क जाम में फंस गई. वक्त पर इलाज नहीं हो सका. और नवजात बच्चे ने दम तोड़ दिया. जिस दौरान यह दर्दनाक घटना हुई उस समय भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा था. भारत बंद को लेकर सड़क पर आगजनी की जा रही थी.
बताया जा रहा है कि जाम के दौरान एंबुलेंस को जाने नहीं दिया गया. और मासूम की मौत हो गई. घटना हाजीपुर के अंबेडकर चौक की बताई जा रही है. हालांकि भारत बंद के पहले कहा गया था कि प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह की इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं किया जाएगा लेकिन इसके बावजूद भी एंबुलेंस को जाने नहीं दिया गया. अगर वक्त रहते मासूम अस्पताल पहुंच जाता तो शायद उसकी मौत नहीं होती.
इधर पटना में भी प्रदर्शन कारी हंगामा करते हुए पीएमसीएच अस्पताल में जा घुसे. जमकर बवाल किया गया. इतना ही नहीं हंगामे के बाद मरीजों और परिजनों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. खबर मिलने के बाद पुलिस पहुंची और हालात को काबू में किया. बता दें कि हंगामा के साथ – साथ पीएमसीएच के बाहर सड़क पर भी आगजनी हुई. केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र नारेबाजी हो रही थी. डर का माहौल हो गया था पीएमसीएच परिसर में.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से SC/ST एक्ट के संबंध में सुनाए गए एक फैसले से दलित समुदाय में रोष है. इस समुदाय के लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार ने भी कोई रीव्यू पटीशन दाखिल नहीं की जिससे केंद्र सरकार का दलित विरोधी रवैया स्पष्ट होता है. इससे दलितों पर होने वाले अत्याचारों में वृद्धि होगी व उन्हें मिलने वाले इंसाफ की उम्मीद और मद्धम हो जाएगी. इसी रोष में देश भर में दलित संगठनों ने उक्त फैसले के खिलाफ 2 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया है.
Input : Live Cities