कांटी थाना क्षेत्र के अकुराहा गांव से छह साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। रिहाई के बदले फिरौती के रूप में परिजन से पांच लाख रुपये मांगे गए हैं। पुलिस में शिकायत करने पर बच्चे की हत्या कर देने की धमकी दी है। बच्चे के चाचा मो. तैयब ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिस मोबाइल नंबर से फिरौती मांगी गई, वह पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है। इस नंबर से अपहर्ताओं ने फिरौती की राशि दरभंगा में ओवरब्रिज के नीचे पहुंचाने को कहा है। डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि वे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे है। सभी बिंदुओं पर जांच कर बच्चे को सकुशल मुक्त कराने की कवायद चल रही है।
बताया गया कि मो. असलम का पुत्र मो. अयान रविवार को घर के पास खेल रहा था। उसी समय मुंह बांधे एक युवक पैसे और चॉकलेट का प्रलोभन देकर उसे साइकिल पर बैठाकर ले गया। सोमवार से अपहर्ताओं ने फिरौती मांगनी शुरू कर दी। कॉल आने के बाद परिजन को कई तरह की आशंकाएं हो रहीं। इस मामले में दो लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
Input : Dainik Jagran